कोडरमा, अगस्त 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अविनाश राम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय मीरगंज, प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल मीरगंज तथा कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल मीरगंज पहुंचे, जहां भवन की जर्जर स्थिति को देखकर कनिष्ठ अभियंता से तत्काल संपर्क कर मरम्मत कराने का निर्देश दिया। साथ ही कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा शिक्षकों को आपसी समन्वय बनाकर समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने व बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देने का निर्देश दिया। मध्य विद्यालय मीरगंज की स्थिति से डीईओ असंतुष्ट दिखे। उन्होंने पाया कि मध्यान्ह भ...