भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सरकारी स्कूलों में निगरानी को बेहतर व पारदर्शी करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में ई-शिक्षाकोष सेल का गठन किया जाएगा। भागलपुर समेत सभी जिले के शिक्षा कार्यालय में सेल बनेगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सेल में कार्य करने के लिए राज्य भर में 112 नए टेक्नीशियन की नियुक्ति होगी। सेल को दिसंबर में शुरू करने की योजना है। पहले ई-शिक्षाकोष सेल मुख्यालय स्तर से संचालित होता था। अब इसका विस्तार जिला मुख्यालय स्तर तक किया जाएगा। शिक्षकों की उपस्थिति व स्कूलों से जुड़ी शिकायत व इसका निपटारा पटना की बजाय जिला स्तर से होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिकायतों की समीक्षा करेंगे। ई-शिक्षाकोष सेल के माध्यम से शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक, सेवानिवृत्त कर्मी और विद्यालय शिक्ष...