बक्सर, जून 23 -- पेज तीन के लिए ------- कार्रवाई नगर पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी है पकड़ा गया युवक पिछले तीन दिनों से आ रहा कार्यालय बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय में हुई चोरी के महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनके पास से कुछ सामग्री भी बरामद की गई है। हालांकि यह अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं दूसरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय खुलने के साथ गहमा-गहमी रही है। सभी लिपिक अपनी-अपनी फाइलों का मिलान करने में जुटे रहे। जिससे स्पष्ट हो पाये कि कौन-कौन सी महत्वपूर्ण फाइलें गायब हुई है। इसी बीच दोपहर ढ़ाई बजे के आसपास पुलिस दो युवकों को डीईओ कार्यालय में लेकर आयी। इसके बाद कौतूहल बढ़ गया। सभी कर्मी अपना काम छ...