बक्सर, मई 3 -- आक्रोश आठ सूत्रीं मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना बुनियादी स्कूल के मुख्य गेट पर जमे रहे धरना देने वाले शिक्षक बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) ने आठ सूत्रीं मांगों को लेकर बुनियादी स्कूल के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया। अध्यक्षता नागेंद्र राम व संचालन नसीम अहमद ने की। इस दौरान गोपगुट के सदस्यों ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए। सभी शिक्षकों को वाजिब हक दिया जाए। यदि सुधार नहीं होता है। तब शिक्षक मजबूर होकर जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव करेंगे। धरना दे रहे शिक्षकों ने कहा कि जिला में वर्षों से लंबित स्नातक (कला-विज्ञान) एवं प्रधानाध्यापक के पद पर अतिशीघ्र प्रोन्नति दी जाए। 34540 कोटी के शिक्षकों समेत सभी कोटी के शिक्षकों को एमएसीपी, नियोजित शिक्षक...