बक्सर, मार्च 13 -- युवा के लिए ---- चिपकाया नोटिस बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कार्यालय में हर दिवार पर पोस्टर चिपकाया गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कोई भी पदाधिकारी या कर्मी किसी भी काम के लिए पैसा की मांग करते है। शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल पर की जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा। ऐसे में यह बात तो सामने आ रही है कि पूर्व में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी का खेल जिला शिक्षा कार्यालय में चलता था। ऐसे में जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत चार डीपीओ व करीब 16 से अधिक लिपिक व डाटा ऑपरेटर शक के घेरे में आ गए है। जिस कारण यह पोस्टर हर जगह जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने चिपकाया है। विभागीय सूत्रों...