गोपालगंज, दिसम्बर 1 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए बड़ा निर्देश जारी किया है। डीईओ कार्यालय द्वारा जारी कार्यालय-आदेश के अनुसार 1 दिसंबर 2025 से सभी नियमित एवं संविदा कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों के वेतन भुगतान पर सीधा असर पड़ेगा। जारी आदेश में बताया गया है कि दिसंबर 2025 से प्रत्येक माह का वेतन बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही दिया जाएगा। यानी समय से लॉगइन और लॉगआउट दर्ज न करने पर वेतन में कटौती तय है। सरकार के प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पूर्व आदेश के अनुसार कार्यालय अवधि निम्नवत प्रभावी किया गया है । मार्च से अक्टूबर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक और नवंबर से फरवरी पूर्वाह्न 10:30 बजे ...