बिहारशरीफ, जून 30 -- जिला शिक्षा कार्यालय में फॉल्स सीलिंग पर गिरा छत का मलबा इससे पहले भी कई बार गिर चुका है जर्जर छत का हिस्सा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय में कब क्या हो जाए इसकी कल्पना नहीं कर सकते। सोमवार को दिन के करीब दो बजे समग्र शिक्षा कार्यालय के डीपीओ चैम्बर में लगे फॉल्स सीलिंग के उपर अचानक छत का छोटा मलबा गिर गया। मलबा गिरने से फॉल्स सिलिंग लटक गया। गनीमत रही कि जिस वक्त फॉल्स सिलिंग पर मलबा गिरा डीपीओ अपने कार्यालय में बैठे हुए नहीं थे। कार्यालय में लगे कम्प्यूटर के ठीक बगल में मलबा गिरा। इससे पहले भी जिला शिक्षा कार्यालय के समग्र शिक्षा कार्यालय में कई जगह से जर्जर छत से मलबा गिरने से फॉल्स सिलिंग छतिग्रस्त हो चुका है। कर्मियों का कहना है कि फॉल्स सिलिंग को पूरी तरह से हटा देने की जरुरत है। ताकि, क...