जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर आज जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय धतकीडीह के समक्ष प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन की मुख्य वजह निजी स्कूलों में व्याप्त कथित अनियमितता और इसकी वजह से बच्चों के अभिभावकों को हो रही परेशानी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे इस प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर जिला स्तरीय संगठन सृजन-2025 अभियान के तहत जन समस्याओं को लेकर आंदोलन शुरू कर चुकी है। प्रखंड एवं मंडल अध्यक्षों के द्वारा सुझाई गई जन समस्याओं को लेकर क्रमवार आंदोलन किया जा रहा है। हालांकि कांग्रेस के आंदोलन को लेकर विपक्षी नेता कटाक्ष कर रहे कि जब वे खुद सरकार में हैं तो दिखावे का आंदो...