चतरा, फरवरी 1 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय धरधारा के सचिव केसरीकांत को जिला शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापांक 1797, दिनांक तीन सितंबर 2024 को पत्र जारी कर उक्त विद्यालय के सहायक अध्यापक नागेंद्र कुमार सिंह को प्रभार दिये जाने का निर्देश दिया था। उक्त आदेश का पालन तीन दिनों में कराने को कहा गया था । परंतु चार माह गुजर जाने के बाद भी वरीय अधिकारी के आदेश का पालन शिक्षक केसरीकांत के द्वारा नही किया गया। इससे स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि वरीय अधिकारी के आदेश का ठे़गा दिखाया गया। इधर नागेद्र कुमार सिंह का कहना है की प्रभार को लेकर कई बार जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना दिया गया। लेकिन इसपर कोई अग्रतेर कार्रवाई विभाग ने नही किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...