मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी और महापौर निर्मला साहू ने सीए शशि भूषण कुमार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के मुजफ्फरपुर जिला शाखा के अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया। लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद साहू ने उन्हें संयुक्त रूप से जिला शाखा अध्यक्ष बनने पर शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि समाज के प्रति आपका योगदान सराहनीय हैं। मौके पर सीए विकास कुमार सिंह उपाध्यक्ष, सीए अंकित हिसारिया सचिव, सीए राकेश कुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष, सीए अभिजीत रंजन, सीए दिलीप चुड़ीवाल, सीए राजेश कुमार, सीए सुजीत झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...