लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों को बीते दिनों आए आंधी और तूफान में प्रभावित लोगों की मदद के निर्देश दिए हैं। अजय राय ने कहा है कि तमाम जगहों पर जन हानि हुई है, लोगों के घर टूट गए हैं। कई परिवार बेसहारा हो गए हैं। उन्होंने सभी जिला और शहर अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित लोगों का पता लगाएं और उनकी यथासंभव मदद करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...