किशनगंज, जून 23 -- किशनगंज, संवाददाता। अपने जिले में शतरंज के प्रचार-प्रसार और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत जिला शतरंज संघ, किशनगंज ने बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में 135 विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों का सफल आयोजन कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है।इस आशय की जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष भर में संघ द्वारा 23 ऑफलाइन एवं 32 ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, जिला स्तरीय एवं 1 राज्य स्तरीय (एसजीएफआई) प्रतियोगिता, 20 शतरंज प्रशिक्षण शिविर, 12 विद्यालयों में शतरंज प्रशिक्षण व प्रतियोगिता कार्यक्रम, 19 अन्य विविध कार्यक्रम।इसके अतिरिक्त, जिले के उदीयमान खिलाड़ियों को 9 बार राज्य स्तरीय, 5 बार राष्ट्रीय स्...