चाईबासा, मार्च 16 -- चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ की वार्षिक आम सभा की बैठक रविवार को सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हाल टाउन क्लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने की। सर्वप्रथम पिछले विशेष आमसभा की कार्य बैठक की संपुष्टि की गई। इसके उपरांत वित्तीय वर्ष 2024-25 की आय व्यय का लेखा-जोखा संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक कैलेंडर प्रस्तुत किया गया।।जिसे बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस वर्ष कुल 10 प्रतियोगिताएं का आयोजन जिला शतरंज द्वारा किया जाएगा। बैठक में यहां भी निर्णय लिया गया की साप्ताहिक कोचिंग को दुरुस्त करने हेतु एक स्मार्ट क्लास का संचालन सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हाल में किया जाएगा। जिससे सभी बच्चे डिजिटल क्लास ...