साहिबगंज, नवम्बर 30 -- साहिबगंज। जिला शतरंज संघ की आमसभा रविवार को स्थानीय फूलो झानो इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता राजीव कुमार ओझा ने किया। सर्वसम्मति से सभी गणमाण्य लोगों एवं खिलाड़ियों ने चुनाव कर कमिटी का गठन किया। बैठक के दौरान में जिला में शतरंज को संरक्षित कर इसको विकसित करने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते नई प्रतिभा को उभारने का निर्णय लिया गया। संघ की ओर से इसके लिए समय समय पर स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिता आदि भी कराया जायेगा। संघ ने इस खेल में रूचि रखने वालों से आगे आने की अपील की है। बैठक के दौरान संघ का संरक्षक श्रीनिवास यादव, अध्यक्ष कमलेश प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष राजीव कुमार ओझा, सचिव विक्रम कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव प्रशांत शेखर, कार्यालय सचिव सजल दास, कोषाध्यक्ष नीलाम्बर प्रसाद महतो को बनाया गया। संघ के ...