धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला शतरंज संघ की ओर से आयोजित 37वीं खुली शतरंज प्रतियोगिता, 12वीं महेंद्र मेमोरियल ट्रॉफी एवं कलावती मेमोरियल ट्रॉफी पर वेदांत राजेश का कब्जा रहा। द्वितीय स्थान पर इशांत कुमार और तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार दास रहे। रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पीके राय मेमोरियल महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. कविता सिंह थीं। बच्चों को पीके राय कॉलेज की प्राचार्य कविता सिंह, धनबाद जिला शतरंज संघ के महासचिव मुकेश कुमार, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा एवं संघ के कोषाध्यक्ष आलोक रंजन सिन्हा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम सफल बनाने वाले मीना सिन्हा, राजेश गुप्ता, कौशल कुमार, प्रीतम कुमार और अभिनव कुमार को मोमेंटो देकर सम्...