मधुबनी, अक्टूबर 12 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। शहर के निजी स्कूल परिसर में जिला शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन निदेशक कैलाश भारद्वाज साथ सबसे कम उम्र के खिलाड़ी शिवांश और शान्वी राज ने खेल कर किया। इस टूर्नामेंट में कुल 84 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। छह राउंड में चले मैच के ओपन कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम पुरस्कार के रूप में 10,000 रु का नगद पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त 29 ट्रॉफी विभिन्न श्रेणी में दिए गए। पुरस्कार वितरण मधुबनी के जिला खेल अधिकारी नीतीश कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारती झा, प्रो. नरेंद्र नारायण सिंह निराला, सेल बोकारो से अवकाशप्राप्त अधिकारी गोपाल झा, और अंजना मिश्रा भी उपस्थित रहीं। इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर सुमाजायो ,चेस क्लब के अध्यक्ष सुशांत झा, मुख्य आर्बि...