आरा, सितम्बर 7 -- आरा। निज प्रतिनिधि भोजपुर जिला शतरंज संघ की ओर से आयोजित दोदिवसीय भोजपुर जिला शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को अल हफीज कॉलेज आरा के सभागार में हुआ। जॉ पॉल हाई स्कूल ओवरऑल विजेता बना, जबकि ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय रनर अप रहा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश थे। विशिष्ट अतिथि अल हफीज कॉलेज आरा के सचिव शाहिद आलिम, अतिथि नोट्रडेम हाई स्कूल के प्राचार्य एस कुमार, संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा और अल-हफीज़ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. इरशाद हुसैन उपस्थित रहे। अध्यक्ष डॉ. केएन सिन्हा ने कहा कि संघ का उद्देश्य है कि भोजपुर जिले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलें। वरीय संरक्षक डॉ. एसके रूंगटा ने कहा कि संघ लगातार ऐसे आयोजन कर बच्चों को नई दिशा दे...