गोरखपुर, अप्रैल 26 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार ने शनिवार को जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यह उनका पहला दौरा रहा। इस दौरान हीट वेव से बचाव के लिए बनाए गए 10 बेड के कूल वार्ड का निरीक्षण किया। एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कुमार व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीके सुमन के साथ अस्पताल के ओपीडी हाल पहुंचकर मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने कूल वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा इस समय हीट वेव व लू से ज्यादा लोग बीमार पड़ रहे हैं। हीट वेव से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं हर हाल में मरीजों को मिलनी चाहिए। इससे पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य (एडी हेल्थ) महिला अस्पताल पहुंचे। यहां वह बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जय कुमार व क्...