बेगुसराय, जुलाई 15 -- बेगूसराय/सिंघौल, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निदेशानुसार मतदाताओं को ईवीएम के प्रति जागरूक करने एवं प्रशिक्षण देने के लिए जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल स्तर पर ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई है। इस अवसर पर डीएम तुषार सिंगला ने सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल मुख्यालय के लिए स्थापित इस केंद्र का उद्घाटन किया। बेगूसराय जिले के सभी पांच अनुमंडल बेगूसराय सदर, तेघड़ा, बलिया, मंझौल एवं बखरी में सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित की गई है। जहां मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से संबंधित बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट की जानकारी दी जायेगी। यह केंद्र मंगलवार 15 जुलाई से बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा की तिथि तक कार्यरत रहेगा। कार्य...