मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने सीएस को पत्र लिखकर प्रभार मुक्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि उनकी तबीतय खराब रहती। वह लंबे समय से शुगर और बीपी से पीड़ित हैं। उन्हें ग्लूकोमा भी है। लगातार एईएस और फाइलेरिया के काम में करने से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उन्होंने कहा है कि वह पहले भी प्रभार मुक्त होने के लिए आवेदन दे चुके हैं। उन्होंने सीएस को भेजे पत्र में यह भी कहा है कि उनके कार्यालय में हमेशा वाद विवाद होता रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...