गौरीगंज, दिसम्बर 16 -- अमेठी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण, गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें डीएम संजय चौहान ने वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगाए गए पौधों की सिंचाई व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली। जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र ने बताया कि वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाये जा रहे हैं तथा समय-समय पर पौधों की सिंचाई भी कराई जा रही है। डीएम ने कहा कि जो पौधे सूख गए हैं या नष्ट हो गए हैं उनके स्थान पर नए पौधे लगाए जाएं तथा उनकी सुरक्षा को लेकर भी समुचित उपाय किए जाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया की नदियों के किनारे एवं घाटों पर नियमित सफाई हो तथा नदियों में कचरा आदि न डाला जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...