लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिज्ञ संघ में पिछले कई महीनों से चल रही वित्तीय अनियमितता, संगठनात्मक अव्यवस्था, अपारदर्शिता और निर्धारित समय सीमा के भीतर चुनाव न कराने को लेकर बुधवार कों अधिवक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। अधिवक्ताओं के एक समूह ने संघ के विपत्र कार्यालय पर ताला जड़ दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चुनाव कराने कों लेकर हो हंगामा शुरू कर दिया। अधिवक्ता राजेश कुमार का कहना है कि स्टेट बार काउंसिल द्वारा 30 दिनों के अंदर रिटर्निंग ऑफिसर और तीन सदस्यीय समिति बनाकर चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद जिला विधिज्ञ संघ के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। अधिवक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि संघ की लेखा व्यवस्था में पारदर्शिता समाप्त हो च...