औरंगाबाद, मई 9 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद की कार्यसमिति की एक अहम बैठक जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय में शुक्रवार को हुई। इसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने की और संचालन संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने किया। सर्वप्रथम भारतीय सेना द्वारा आंतकियों के खात्मे के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंन्दूर की प्रशंसा की गई। अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि कल 10 बजे से व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्ता समाज सहयोग करेंगे। 15 दिनों के अंदर जिला विधिज्ञ संघ में मैनेजर पद पर कंप्यूटर जानकर की नियुक्ति की जाएगी। कहा कि जिन अधिवक्ताओं ने सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस जमा नहीं किया है, वे एक सप्ताह में उसे जमा करें। इसके साथ ही निर्माण कार्य का जायजा लिया ...