गोपालगंज, मार्च 12 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिज्ञ संघ गोपालगंज की तरफ से स्थानीय वकालतखाना परिसर में बुधवार को संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्र व महासचिव मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें वकीलों ने एक-दूसरे को अबीर - गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संघ की तरफ से माल पुआ आदि की व्यवस्था भी की गई। मौके पर उदय नारायण मिश्र, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ,कमलेश श्रीवास्तव, राजेश राय, विनय कुमार मिश्र, अखिलेश्वर कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार तिवारी, जितेंद्र सिंह, सुधाकर पांडेय, मोहन रात, ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी, अनिल कुमार दुबे, जगत नारायण शाही, विजय कुमार त्रिवेदी, राकेश कुमार शर्मा, पंकज कुमार कुशवाहा, अखिलेश्वर कुमार सिंह आदि वकील थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...