गोपालगंज, अप्रैल 15 -- जिला विधिज्ञ संघ भवन में स्थित पुस्तकालय में मंगलवार को आयोजित किया गया जयंती समारेाह बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी अधिवक्ताओं ने दी उन्हें श्रद्धांजलि गोपालगंज, विधि संवाददाता। सोमवार को अवकाश रहने के कारण जिला विधिज्ञ संघ गोपालगंज की तरफ से मंगलवार को वकालतखाना में स्थित पुस्तकालय में एक समारोह आयोजित कर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी। अध्यक्षता संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण मिश्र ने की। कार्यक्रम में बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही समाज में उनके अहम योगदान की चर्चा भी की गई। संघ के महासचिव मनोज कुमार मिश्रा तथा अधिवक्ता मनोज कुमार रंजन ने कहा कि हम सभी बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संक...