जमुई, जून 23 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि। जिला विधिज्ञ संघ चुनाव 2025 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शनिवार को संपन्न हो गया। सोमवार को चुनाव कार्यालय में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी । जानकारी देते हुए चुनाव के लिए बनाए गए रिटर्निग अफसर सज्जन कुमार सिंह ने बताया कि 12:30 बजे अपराह्न से अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा की जाएगी। एक बार में एक पद के सभी अभ्यर्थियों को चुनाव कार्यालय में एक साथ बुलाया जाएगा और उनके सामने नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी । इस कार्य में उनके तीनों सहायक चुनाव पदाधिकारी सहयोग करेंगे । उन्होंने आगे बताया कि चुनाव 7 जुलाई को कराया जाएगा और उसी दिन मतगणना का कार्य भी संपन्न कर लिया जाएगा । इसके पूर्व 24 जून को संध्या 4 बजे तक जो भी अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेना चाहे वह ले सकते हैं।

हिंदी हि...