जमुई, जुलाई 8 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जिला विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष, सचिव सहित 24 पदों के लिए मतदान कराया गया। इसमें कुल 892 मतदाताओं में से 830 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान के लिए चार मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई थी जिस पर बारी-बारी से अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे । वोटर लिस्ट के क्त्रमांक संख्या 1 से 207 तक के मतदाताओं ने मतदान केंद्र संख्या एक पर अपने मत का प्रयोग किया । इसमें अधिकांश वरिष्ठ मतदाता शामिल थे । इस मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह तथा मतदान पदाधिकारी चंचल कुमार दुबे ने मतदाताओं को पहचान कर उन्हें मत पत्र प्रदान किया । मतदाताओं ने केबिन में जाकर मत डा...