मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। यहां छह अधिवक्ताओं को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो उन व्यक्तियों की मदद करेंगे जिनका नाम मतदाता सूची से किसी कारण से कट गया है। उनका निर्वाचण पदाधिकारी के पास अपील दाखिल करने के लिए प्रपत्र अपील दाखिल करने में सहयोग करेंगे। साथ ही प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में विधिक सेवा केन्द्र में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। प्राधिकार के सभागार कक्ष में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वंयसेवकों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया। बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मतदाता सूची में नाम कटने वाले लोगों को नाम जोड़वाने के लिए अपील दाखिल करने में सहयोग करना है।

हिं...