जामताड़ा, मई 12 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने राहगीरों को दी कानूनी जानकारी, बांटे ओआरएस एवं शरबत जामताड़ा। प्रतिनिधि झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राधा कृष्णा के मार्गदर्शन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने करमाटाड़ प्रखंड अंतर्गत राज्यकीय गुलाब राय गुटगुटिया उच्च विद्यालय करमाटाड़ के सामने चिल चलाती धूप को देखते हुए रविवार को चलते फिरते राहगीरों के बीच ओआरएस के साथ साथ शरबत, पानी का वितरण किया गया। गर्मी के मौसम में बचाव के बारे में बताया गया। साथ ही बाल विवाह, मजदूरी बाल अपराध, सड़क दुघर्टना दावा वाद से मिलने वाली मुआवजा एवं सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। मौके पर पीएलवी गोपाल मंडल, देवश्री मुर्मू, श्रीनाथ गोराई, राजेश बेसरा, बाबुराम मरांडी...