लोहरदगा, नवम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा के द्वारा जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। डालसा पीएलवी के माध्यम से गांव-गांव जरूरतमंद-असहाय लोगों के बीच न्याय व्यवस्था पहुंचाने की कार्य कर रही है। जिससे समाज के की कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे। किसी पर कोई अत्याचार न कर पाए। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। समाज के जरूरतमंदों के बीच शुक्रवार को बगडू बाजार मैदान में बेटहट, बांडी बगडू, बगडू, जामुन टोली आदि गांव के जरूरतमंद और असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया। बगड़ू थाना पीएलबी कलिंद्र उरांव और हेसाग पंचायत पीएलवी रेणु कुमारी के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें कंबल वितरण करते हुए कलिंद्र ...