भभुआ, मई 27 -- निर्धन एवं बेसहारा बच्चों का आधार कार्ड बनाने की पहल करेगी समिति प्राधिकार के सचिव ने साथी समिति के सदस्यों के साथ की बैठक (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर जिला प्राधिकार ने साथ समिति का मंगलवार को गठन किया। समिति के सदस्यों की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिले के निर्धन एवं बेसहारा बच्चों, जो विभिन्न कारणों से आधार कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं, उनकी पहचान कर उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। आधार नामांकन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए साथी समिति का गठन किया गया। यह समिति जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में कार्य करेगी और समाज के वंचित वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। समिति का गठन नालसा के साथी अभियान दस्ताव...