साहिबगंज, जून 1 -- साहिबगंज। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (रांची) के निर्देश एवं प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में व्यापक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राधिकार के सचिव श्री विश्वनाथ भगत ने बताया कि तंबाकू सेवन से मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़ों एवं पेट संबंधी गंभीर बीमारियों सहित कई अन्य घातक बीमारी का खतरा बना रहता है। इधर, पारा लीगल वॉलंटियर्स- न्याय मित्रों ने जिले के सुदूरवर्ती गांवों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...