लातेहार, अगस्त 2 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, नालसा स्कीम व नये आपराधिक कानून 2023 से संबधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय लातेहार में आयोजित की गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पीडीजे मनोज कुमार सिंह समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य अतिथि पीडीजे श्री सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए कानून में निरंतर किये जा रहे बदलाव व अद्यतन नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कि कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगा। श्री सिंह ने पोक्सो और जेजे एक्ट पर काम कर रहे पदाधिकारियों को संवेदनशील होने की सलाह दी और कहा कि पोक्सो और जेजे ...