जमुई, अगस्त 11 -- झाझा, नगर संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में रविवार को झाझा नगर के वार्ड संख्या एक के बैजलपूरा मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्त्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अशोक प्रसाद केसरी तथा अधिकार मित्र/पाराविधिक सेवक अविनाश कुमार पांडे के द्वारा किया गया। जागरूकता शिविर का विषय पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट, दहेज अधिनियम तथा महिलाओं से संबंधित कानून के विषय में था। पैनल अधिवक्ता में उपस्थित लोगों को महिलाओं से संबंधित कानून तथा विधिक सेवा एवं उनके अधिकार के बारे में अवगत कराया गया। दहेज कुप्रथा से बचने के लिए महिलाओं को जो अधिकार कानून में दिए हैं उसके विषय में भी लोगों को जागरूक किया गया। प्रसव पूर्व गर्भ में लिंग की जांच पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के विषय में भी महिलाओं को...