गोपालगंज, अक्टूबर 8 -- नए सिरे से पीएवी के चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू योग्य उम्मीदवारों से प्राधिकार ने मांगा आवेदन पत्र गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज में नए सिरे से पीएलवी का चयन करेगा। इसके लिए बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज की तरफ से योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। पहले से जो लोग पीएलवी हैं उन लोगों को भी नए सिरे से आवेदन करना होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिली जानकारी के अनुसार जो लोग पद पर काम करने के इच्छुक हैं वे लोग स्व हस्तलिखित या टाइप किया हुआ आवेदन लोक अदालत कार्यालय में हाथोंहाथ या फिर निबंधित डाक से 3 नवंबर 2025 तक भेज सकते हैं। बताया गया है कि चयनित पीएलवी को मात्र साढ़े सात सौ रुपए प्रतिदिन की दर से पारिश्रमिक मिलेग...