मुंगेर, जनवरी 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के सचिव दिनेश कुमार ने मंडल कारा, मुंगेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक किरण निधि भी उपस्थित रहीं।डीएलएसए सचिव ने अपने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद अभियुक्तों के आवास, भोजन, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही, उन्होंने अभियुक्तों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों की मूलभूत सुविधाओं का आकलन और उनके जीवन स्तर में सुधार करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...