कोडरमा, जनवरी 3 -- कोडरमा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा की ओर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रमाकांत मिश्रा के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार के नेतृत्व में कंबल का वितरण किया गया। मौके पर गठित टीम में न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, पारा लीगल वॉलेंटियर पांडेय शेखर प्रसाद, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा की इस पहल को सामाजिक सरोकार का उत्कृष्ट उदाहरण बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...