मुंगेर, जनवरी 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली तथा केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोशिशें के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के कर्मचारी एवं पैनल अधिवक्तागण की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर आलोक गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अपने अध्यक्षीय संबोधन में न्यायाधीश गुप्ता ने बाल विवाह को एक गंभीर सामाजिक कुरीति बताते हुए कहा कि, इसकी रोकथाम के लिए कानून बनाए गए हैं। उन्होंने बाल विवा...