पौड़ी, मई 16 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की पहल पर जीआइसी थलीसैंण व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय त्रिपालीसैंण में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, महिला उत्पीडन, दहेज उत्पीड़न, भ्रूण हत्या आदि अनेक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। प्राधिकरण की सेवाओं, सुविधाओं व युवा पीढ़ी की भूमिका पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। शुक्रवार को आयोजित शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिविजन अकरम अली ने बताया कि सोशल मीडिया की लत से युवा पीढ़ी दिशाहीन हो रही है। युवाओं को सोशल मीडिया का उपयोग सीमित कर सृजनशीलता पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने जीवन में आदर्श जीवनशैली अपनाए जाने का आह्वान किया। जीआइसी थलीसैंण में आयोजित कार्यक्रम में सचिव ...