पिथौरागढ़, जून 22 -- पिथौरागढ़। नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वच्छता अभियान चलाया। रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर राज के नेतृत्व में न्यायालय परिसर के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान आमजन को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। विधिक सेवा प्राधिकरण के ओर से आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले केन्द्रीय विद्यालय व राजकीय कन्या हाईस्कूल बजेटी के विद्यार्थियों को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर जिला जज गीता चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन आरती सरोहा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मंजू देवी, सिविल जज जूनियर डिवीजन पूनम टोडी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तान्या मिड्डा सहित अधिवक्ता, व्यापार सं...