रुद्रपुर, जून 22 -- रुद्रपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रविवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक स्वच्छता अभियान, रैली और शपथ कार्यक्रम किया। इस दौरान जिले की सभी तहसीलों और दीवानी न्यायालयों के साथ-साथ नगर निगम, नगर पालिका के कई स्थानों, बस स्टेशन रुद्रपुर, पुरानी कचहरी खेड़ा, जिला न्यायालय परिसर और गांधी पार्क से अग्रसेन चौक तक सफाई अभियान चलाया गया। अभियान प्रथम अपर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन पर चलाया गया। जिला न्यायालय परिसर के एडीआर केंद्र में स्वच्छता को लेकर पेंटिंग, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता भी हुई। न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए। यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज हेमन्त सिंह, न्यायिक अधिकारी नद...