बरेली, जुलाई 17 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गठित स्पेशल शेल में सामाजिक संस्था एक गूंज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह को सदस्य बनाया गया है। पैनल अधिवक्ता के रूप में आफताब इस्माईल को भी शामिल किया गया है। प्रतिपाल सिंह का कहना है कि वे ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। यह विशेष टीम न्याय प्रणाली के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच को मजबूत करेगी और लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...