पिथौरागढ़, जून 13 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जेनेरिक ड्रग्स के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे समस्त चिकित्सा अधिकारियों को अधिक से अधिक जेनेरिक औषधियां उपलब्ध कराएं। जिससे आम जनमानस को प्रभावशाली, किफायती एवं आवश्यकीय औषधियों का लाभ मिल सके। साथ ही जनपद के समस्त ब्लाकों में जेनेरिक औषधि केन्द्र खोलने के साथ ही आम जनमानस तक औषधि के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस नबियाल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ललित भट्ट एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...