हजारीबाग, फरवरी 19 -- हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के बैनर तले 90 दिवसीय डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संत इलिजाबेथ बालिका विद्यालय, हजारीबाग में किया गया। कार्यक्रम मे पीएलवी विकाश कुमार पांडेय ने बच्चों को घरेलू हिंसा, डायन भूत प्रतिषेध अधिनियम, नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान, साइबर क्राइम इत्यादि से संबंधित जानकारी दिए। इस दौरान बच्चों को टोल फ्री नंबर 15100 एवं 1930 से संबंधित जानकारी भी दिया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में बच्चों को यह भी बताया गया कि डीएलएसए एक ऐसी जगह है, जहां त्वरित एवं निःशुल्क कार्य किया जाता है। जहां से प्रत्येक दिन दोनों पक्षों में समन्वय बनाते हुए विवाद को समाप्त किया ...