फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) के सचिव हरीश गोयल के मार्गदर्शन में शनिवार को गांव बघौला स्थित पूजा फोर्ज लिमिटेड में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता हंसराज शांडिल्य व पीएलवी दिनेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने श्रमिक सुरक्षा अभियान चलाकर श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। पैनल अधिवक्ता हंसराज शांडिल्य ने बताया कि श्रमिक सुरक्षा अभियान का उद्देश्य श्रमिकों और कानून के बीच की खाई को पाटना है, ताकि हर श्रमिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और न्याय प्राप्त करने के लिए सशक्त बन सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान श्रमिकों को शिक्षित व सशक्त बनाते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं, कानूनी...