चतरा, अगस्त 13 -- कुंदा, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार साथी योजना के तहत जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुंदा में मेन चौक समेत कई अन्य स्थानों पर ग्रामीणों को क्षेत्र में चल रहे कई कल्याणकारी योजना, वृद्धा पेंशन ई-केवाईसी करने व स्वास्थ के बारे में जानकारी दी गई। वही अधिकार मित्र अजित कुमार ने कहाँ की जिला विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। वही इस दौरान क्षेत्र में 18 वर्ष से कम उम्र के अनाथ बच्चों को आधार कार्ड बनाने को लेकर जागरूक किया गया। इस मौक़े पर अधिकार मित्र अजित कुमार, मुन्ना दास, संजय चौधरी, किरण कुमारी, अमलेश कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...