लखीसराय, अगस्त 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार पंजाबी मोहल्ला स्थित प्रारंभिक शिक्षक संघ भवन में रविवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू की बैठक जिला रसोईया प्रभारी शिवनंदन पंडित के नेतृत्व में हुई। अध्यक्षता रसोईया सरिता देवी व संचालन पूनम कुशवाहा ने किया। जिला प्रभारी ने कहा कि रसोइया का बिहार सरकार 1650 रुपया से बढ़कर 3300 रुपया मानदेय किया हमारे आंदोलन की जीत है। लेकिन इससे हम रसोईया संतुष्ट नहीं हैं। आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमें इस महंगाई के अनुरूप मानदेय नहीं दे देती। एमडीएम से एनजीओ को बाहर, ड्रेस के रूप में साल में दो जोड़ा सूती साड़ी, ब्लाउज, पेटिकोट, एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी घोषित करने के सहित 11 सूत्री मांगों को पूरा करे। रसोईया के एकता और सदस्यता पर जोर दिया। भाकपा-माले सदस्य सत्यार...