सहारनपुर, जुलाई 28 -- सहारनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने सोमवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गागलहेड़ी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कैलाशपुर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय दूधली पहुंचे और व्यवस्थाएं परखी। निरीक्षण की जानकारी मिलते ही विद्यालय स्टाफ में हलचल मच गई। डीआईओएस ने शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षाओं की स्थिति, साफ-सफाई, नामांकन और बच्चों की उपस्थिति की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब कर उनकी समझ और पठन-पाठन की स्थिति को परखा। विद्यालयों की व्यवस्था सामान्य पाई गई, लेकिन कई बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता जताई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाध्यापकों को छात्रों की नियमित उपस्थिति और नामांकन बढ़ाने के लिए निर्देश दिए...