मुरादाबाद, सितम्बर 19 -- जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सम्मान किया गया। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि 13 सितंबर से 17 सितंबर तक मिर्जापुर के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित 69वीं माध्यमिक विद्यालय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल के 60 खिलाड़ियों ने अंडर-14, 17 व 19 वर्ष बालक व बालिका वर्ग में प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों ने 15 पदक झटके। बालक वर्ग में निले चौधरी और आशीष सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, बालिका वर्ग में अंजलि गौतम, ऋषिता सैनी, शिवानी पाल और वंशिका शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं शिव राणा ने रजत पदक व कार्तिक, मनीष कुमार, अर्जुन सिंह, अभिषेक कुमार ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में आदूशी धीमान, प्रेरणा प्रजा...