बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- नगर पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में घुसकर कनिष्ठ सहायक से मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोप है कि किसान आदर्श इंटर कालेज रोरा के लिपिक मनोज ने शराब के नशे में कार्यालय में घुसकर मारपीट की और लैपटॉप, फाइल आदि गिरा दीं। नगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विशाल शर्मा ने तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 10 सितंबर को वह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहे थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर किसान आदर्श इंटर कालेज रोरा के लिपिक मनोज कुमार ने कॉल कर गाली-गलौज की और कुछ ही देर में कार्यालय आकर भुगत लेने की धमकी दी गई। आरोप है कि दोपहर के वक्त आरोपी मनोज कुमार शराब के नशे में कार्यालय के लेखा अनुभाग में पहुंचा और गाली गलौज ...